डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

माँ शैलपुत्री मंत्र

maa-shailputri
जय शैलपुत्री माता मैया जय शैलपुत्री माता ।
रूप अलौकिक पावन शुभ फल की दाता ।। जय शैलपुत्री माता ।। हाथ त्रिशूल कमल तल मैया के साजे । शीश मुकुट शोभामयी मैया के साजे ।। जय शैलपुत्री माता ।। दक्षराज की कन्या शिव अर्धांगिनी तुम । तुम ही हो सती माता पाप विनाशिनी तुम ।। जय शैलपुत्री माता ।। वृषभ सवारी माँ की सुन्दर अति पावन । सौभाग्यशाली बनता जो करले दर्शन ।। जय शैलपुत्री माता ।। आदि अनादि अनामय तुम माँ अविनाशी । अटल अनत अगोचर अतुल आनंद राशि ।। जय शैलपुत्री माता ।। नौ दुर्गाओं में मैया प्रथम तेरा स्थान । रिद्धि सिद्धि पा जाता जो धरता तेरा ध्यान ।। जय शैलपुत्री माता ।। प्रथम नवरात्रे जो माँ व्रत तेरा धरे । करदे कृपा उस जन पे तू मैया तारे ।। जय शैलपुत्री माता ।। मूलाधार निवासिनी हमपे कृपा करना । लाल तुम्हारे ही हम द्रष्टि दया रखना ।। जय शैलपुत्री माता ।। करुणामयी जगजननी दया नज़र कीजे । शिवसती शैलपुत्री माँ चरण शरण लिजे ।।जय शैलपुत्री माता ।।
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

दुर्गा माता भजन और गीत | माँ शक्ति संग्रह भजन और भक्ति गीत संग्रह कृष्ण भजन और गीत | राधा-कृष्ण भक्ति संगीत संग्रह हनुमान भजन और गीत | बजरंगबली संग्रह राम भजन और गीत | प्रभु श्रीराम की स्तुति संग्रह