Title - Sherowali Maiya Meri Laaj Rakhna
Singer - Rekha Garg
शेरावाली मैया मेरी लाज रखना
अटल हमारा सुहाग रखना
पायल हु लाई मैया लाज रखना
बिछुआ हु आई मैया लाज रखना
महावर की मैया तू लाज रखना
अटल हमारा सुहाग रखना
शेरावाली मैया मेरी लाज रखना
अटल हमारा सुहाग रखना
साड़ी हु लाया मैया याद रखना
लहंगा हु लाई मैया याद रखना
मैया लाल लाल चुनरी की लाज रखना
अटल हमारा सुहाग रखना
शेरावाली मैया मेरी लाज रखना
अटल हमारा सुहाग रखना
चूड़ी हु लायी माँ लाज रखना
कंगना हु लाई मैया लाज रखना
मेहंदी की लाली की माँ लाज रखना
अटल हमारा सुहाग रखना
शेरावाली मैया मेरी लाज रखना
अटल हमारा सुहाग रखना
हार हु लायी माँ लाज रखना
माला हु लाई मैया लाज रखना
नथनी की मैया तू लाज रखना
अटल हमारा सुहाग रखना
शेरावाली मैया मेरी लाज रखना
अटल हमारा सुहाग रखना
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।