"तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये

“तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये” (Tune Mujhe Bulaya Shera waliye) एक भजन है जो देवी दुर्गा की स्तुति करता है। यह गीत 1980 में आया था, जिसे मुहम्मद रफ़ी और नरेंद्र चंचल द्वारा गाया गया था। गीत का लोकप्रियता का कारण इसकी सुंदर धुन और देवी दुर्गा की भक्तिपूर्ण प्रशंसा है।जो देवी दुर्गा की भक्ति और उनकी महिमा का वर्णन करता है।यह गीत नवरात्रि के दौरान विशेष रूप से लोकप्रिय है

साँची ज्योतो वाली माता,
माता…
तेरी जय जय कार, जय जय कार… तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये,
मेहरा वालिये ।।तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये । सारा जग है इक बंजारा,
सारा जग है इक बंजारा…
सब की मंजिल तेरा द्वारा,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता…
पर मैं रह ना पाया, शेरा वालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये मैं आया मैं आया शेरा वालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये । सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी,
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू…
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये । मैं आया मैं आया शेरा वालिये,
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये । कौन है राजा, कौन भिखारी,
कौन है राजा, कौन भिखारी…
एक बराबर तेरे सारे पुजारी,
तुने सब को दर्शन देके,
तुने सब को दर्शन देके…
अपने गले लगाया, शेरा वालिये । तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये,
मेहरा वालिये ।।तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये । ओ प्रेम से बोलो, जय माता दी,
ओ सारे बोलो, जय माता दी,
आते बोलो, जय माता दी,
जाते बोलो, जय माता दी,
कष्ट निवारे, जय माता दी,
पार उतारे, जय माता दी,
देवी माँ भोली, जय माता दी,
भर दे झोली, जय माता दी,
ओ जोड़े दर्पण, जय माता दी,
माँ दे के दर्शन, जय माता दी ।
जय माता दी, जय माता दी । शेरावालिये की जय…
अम्बेरानी की जय…
पहाड़ावालिये की जय…

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.app All Rights Reserved.