खाटू श्याम को समर्पित - साँवरा जरूर आएगा

khatushyam
साँवरा जरूर आएगा लिरिक्स (Sanwara Jaroor Aayega Lyrics) भगवान श्री खाटू श्याम को समर्पित भक्ति भजन है, जिसे रजनी राजस्थानी जी ने प्रस्तुत किया है। यह भजन मुख्यतः भगवान श्री खाटू श्याम के मंदिरो में गाया व सुना जाता है।

मत होना मन वनवारे उदास ये संवारा जरुर आएगा, मन में रखना विश्वाश संवारा जरुर आएगा, मत होना मन वनवारे उदास ये संवारा जरुर आएगा, डोले नैया तेरी हाथो में न पतवार हो, राहे अनजानी और गोर अन्धकार हो, इसे अँधेरे में बन के प्रकाश,ये संवारा जरुर आएगा, मत होना मन वनवारे उदास ये संवारा जरुर आएगा, तेरी लाज नही जाने देगा इतना तू जानना, कसोटी पे डटे रहना हार नही मान न, सचे प्रेमी नही होते है निराश,ये संवारा जरुर आएगा, मत होना मन वनवारे उदास ये संवारा जरुर आएगा, तेरी लाज नही जाने देगा इतना तू जानना, कसोटी पे डटे रहना हार नही मान न, सचे प्रेमी नही होते है निराश,ये संवारा जरुर आएगा, मत होना मन वनवारे उदास ये संवारा जरुर आएगा, मीरा पी गई थी प्याला इसी विश्वाश पे, दर पे सुधामा आया बस इसी आस में, है रजनी को भी एहसास ये संवारा जरुर आएगा, मत होना मन वनवारे उदास ये संवारा जरुर आएगा, तेरी लाज नही जाने देगा इतना तू जानना, कसोटी पे डटे रहना हार नही मान न, सचे प्रेमी नही होते है निराश,ये संवारा जरुर आएगा, मत होना मन वनवारे उदास ये संवारा जरुर आएगा, जिसे थामे इक बार हाथ उसका न छोड़ा ता, भगतो का श्याम भरोसा नही तोडा ता, सोनू दिल में रखना आस,ये संवारा जरुर आएगा, मत होना मन वनवारे उदास ये संवारा जरुर आएगा,

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.