लिए जा लिए जा मन राधे राधे नाम

radha-rani
▶ Play
गायक - विकास सरदाना
गीतकार - पंडित सतीश अत्री

लिए जा लिए जा मन राधे राधे नाम यही एक नाम आएगा तेरे काम लिए जा लिए जा मन राधे राधे नाम यही नाम लेले कर नाचे वृन्दावन के ओर इसी नाम से रीजे नटवर नागर नन्द किशोर इसी नाम को ग्यानी ध्यानी जपते आठो याम लिए जा लिए जा मन राधे राधे नाम बार बार समजाया तुमको हे मन केहना मान भजले नाम किशोरी जी का क्यों बनता नादान राधे रानी की किरपा से मिल जायेगे श्याम लिए जा लिए जा मन राधे राधे नाम राधे रानी की चरणों में लग जाए जो प्रीत गूंज उठे तेरे जीवन में मधुर मधुर संगीत मिल जायेगा वृंदावन में तुझको भी विश्राम लिए जा लिए जा मन राधे राधे नाम उनके ही चरणों में निष् दिन जुका प्रेम से शीश, बार बार समजा समजा कर हारे विक सतीश कण कण में दिखेगा तुझको बरसना धाम लिए जा लिए जा मन राधे राधे नाम

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.