डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी

राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी, राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी, आएँगे बिहारी चले आएँगे बिहारी, राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी ॥ राधा मेरी चंदा, चकोर है बिहारी, राधा मेरी चंदा, चकोर है बिहारी, राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी ॥ राधा रानी मिश्री, तो स्वाद है बिहारी, राधा रानी मिश्री, तो स्वाद है बिहारी, राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी ॥ राधा रानी गंगा, तो धार है बिहारी, राधा रानी गंगा, तो धार है बिहारी, राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी ॥ राधा रानी तन है तो, प्राण है बिहारी, राधा रानी तन है तो, प्राण है बिहारी, राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी ॥ राधा रानी सागर, तरंग है बिहारी, राधा रानी सागर, तरंग है बिहारी, राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी ॥ राधा रानी मोहनी, तो मोहन बिहारी, राधा रानी मोहनी, तो मोहन है बिहारी, राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी ॥ राधा मेरी गोरी तो, साँवरे बिहारी, राधा मेरी गोरी तो, साँवरे बिहारी, राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी ॥ राधा रानी भोली भाली , चंचल बिहारी, राधा रानी भोली भाली , चंचल बिहारी, राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी ॥ राधा रानी नथनी, तो कंगन बिहारी, राधा रानी नथनी, तो कंगन बिहारी, राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी ॥ राधा रानी मुरली, तो तान है बिहारी, राधा रानी मुरली, तो तान है बिहारी, राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी ॥ राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी, राधे राधे रटो चले आएँगे बिहारी, आएँगे बिहारी चले आएँगे बिहारी, राधे राधे जपो चले आएँगे बिहारी ॥
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

दुर्गा माता भजन और गीत | माँ शक्ति संग्रह भजन और भक्ति गीत संग्रह कृष्ण भजन और गीत | राधा-कृष्ण भक्ति संगीत संग्रह हनुमान भजन और गीत | बजरंगबली संग्रह राम भजन और गीत | प्रभु श्रीराम की स्तुति संग्रह