डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

राधे राधे बोल श्याम आएंगे

राधे राधे बोल श्याम आएंगे, आएंगे श्याम आएंगे-2 वृन्दावन कहाँ दूर है, बरसाना कहाँ दूर है,सब तेरी नजर का कसूर है, राधे राधे बोल श्याम आएंगे, आएंगे श्याम आएंगे । निकलेगा तेरी भक्ति का परिणाम, तेरे घर भी आएँगे घनश्याम, बस याद कर, फरियाद कर, ना यूँ जीवन बर्बाद कर, बीतें दिन लौट ना आएंगे, राधे राधे बोल श्याम आएंगे, आएंगे श्याम आएंगे । ना देखे कोई धर्म करम ना जात, जाने बस भक्तों के दिल की बात, वो सब जान ले, पहचान ले, वो सब जान ले, पहचान ले, इक बार वो अपना मान ले, फिर आकर गले लगाएँगे, राधे राधे बोल श्याम आएंगे, आएंगे श्याम आएंगे । लाखों में किसी एक को चुनते है, अन्दर की आवाज को सुनते है, सब जान ले, पहचान ले, इक बार वो अपना मान ले, फिर आकर गले लगाएँगे, राधे राधे बोल श्याम आएंगे, आएंगे श्याम आएंगे । प्रेम के आंसू जिनके बहते है, उनके तो हरी अंग संग रहते है, मैं भी प्यासी हूँ, हरिदासी हूँ, मैं भी प्यासी हूँ, हरिदासी हूँ, राधा जु की खासम ख़ास हूँ, सुनकर प्रभु देर ना लगाएँगे, राधे राधे बोल श्याम आएंगे, आएंगे श्याम आएंगे । राधे राधे बोल श्याम आएंगे, आएंगे श्याम आएंगे,वृन्दावन कहाँ दूर है, बरसाना कहाँ दूर है,सब तेरी नजर का कसूर है, राधे राधे बोल श्याम आएंगे,आएंगे श्याम आएंगे ।
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

दुर्गा माता भजन और गीत | माँ शक्ति संग्रह भजन और भक्ति गीत संग्रह कृष्ण भजन और गीत | राधा-कृष्ण भक्ति संगीत संग्रह हनुमान भजन और गीत | बजरंगबली संग्रह राम भजन और गीत | प्रभु श्रीराम की स्तुति संग्रह