जिसने लिया तेरा आसरा
उसके संकट को हर डाला रे
अंजनी का लाला रे
भक्तो का रखवाला रे
जिसने लिया तेरा आसरा
उसके संकट को हर डाला रे
संकट मोचन नाम तिहारा
शंकर के अवतारी
दुष्टों का दिल भय से कांपे
सुन तेरी ललकार
हे दयालु हे कृपालु
तेरी महिमा अपरम्पार
अंजनी का लाला रे
भक्तो का रखवाला रे
सियाराम के सेवक बनकर
किये हो अद्भुत काम
लाँघ समंदर लंका उजाड़ी
लाये सिया पैगाम
संजीवन तुम लाये
गया रावण तुम से हार
अंजनी का लाला रे
भक्तो का रखवाला रे
ना जानू मै सेवा भक्ति
नहीं मुझे कोई ज्ञान
केवल हु मै शरण तुम्हारी
देदो मुझको ज्ञान
चरणों में रहू हर पल
दम निकले तो तेरे द्वार
अंजनी का लाला रे
भक्तो का रखवाला रे
