हनुमान भजन - दुःख में बन्दे ना घबराना

hanuman

दुःख में बन्दे ना घबराना ना कर ऐसा वैसा पढो हनुमान चालीसा पढो हनुमान चालीसा जग में तेरा नाम बढेगा काम चलेगा ऐसा पढो हनुमान चालीसा पढो हनुमान चालीसा गणपत गुरु को ध्याले राम मनाले उसके बाद में हो बल बुद्धि विध्या पाओ हनुमत के गुणगान से संकट में तू ना घबराना मिल जायेगा रस्ता पढो हनुमान चालीसा पढो हनुमान चालीसा हनुमत की महिमा गो खुश हो जायेगी माँ जानकी सीता जो खुश हो जाये किरपा करेंगे फिर राम जी चरणों का तू ध्यान लगा क्यों मारा मारा फिरता पढो हनुमान चालीसा पढो हनुमान चालीसा फिकर तुझे फिर कैसी रावण सरीखे हैवान की हर्ष मिलेगी तुझको कृपा दयालु हनुमान की हनुमत की कृपा से यम का फंदा कटता पढो हनुमान चालीसा पढो हनुमान चालीसा दुःख में बन्दे ना घबराना ना कर ऐसा वैसा पढो हनुमान चालीसा पढो हनुमान चालीसा जग में तेरा नाम बढेगा काम चलेगा ऐसा पढो हनुमान चालीसा पढो हनुमान चालीसा

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.