कैसे आयेंगे हनुमान हमने दिल नही बुलाया

hanuman1-ji

कैसे आएंगे हनुमान कैसे आएंगे हनुमान हमने दिल नही बुलाया कैसे आयेंगे हनुमान लड्डू भोग नही लगाया क्या खायेंगे हनुमान हमने दिल नही बुलाया कैसे आयेंगे हनुमान कैसे आएंगे हनुमान कैसे आएंगे हनुमान पवन पुत्र है पवन वेग से इधर उधर वो रमते है अंजनी लाल की लीला अपरम राम राम बस जपते है हमने श्रद्धा नही जगायी कैसे आएंगे हनुमान लड्डू भोग नही लगाया क्या खायेंगे हनुमान हमने दिल नही बुलाया कैसे आयेंगे हनुमान कैसे आएंगे हनुमान कैसे आएंगे हनुमान मैया सीता के है दुलारे जग में पूजे जाते है संकट मोचक नाम है उनका हर दिल को वोह भाते है हमने मन में नही बसाया कैसे आयंगे हनुमान लड्डू भोग नही लगाया क्या खायेंगे हनुमान हमने दिल नही बुलाया कैसे आयेंगे हनुमान कैसे आएंगे हनुमान कैसे आएंगे हनुमान लाल रोर के लाल रंग से रंगे हमेशा रहते है श्रद्धा के प्यासे हनुमत है गदा साथ ले चलते है अपना आंगन नही सजाया कहाँ बैठेंगे हनुमान लड्डू भोग नही लगाया क्या खायेंगे हनुमान हमने दिल नही बुलाया कैसे आयेंगे हनुमान कैसे आएंगे हनुमान कैसे आएंगे हनुमान

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.