हनुमान जी भजन - वो तो लाल लंगोटे वाला है वो तो अंजनी का लाला है
▶ Play
वो तो लाल लंगोटे वाला है
वो तो अंजनी का लाला है
मंगल भवन अमंगल हारी
द्रवु सुदशरथ अजर बिहारी
वो तो लाल लंगोटे वाला है
वो तो अंजनी का लाला है
रघुकुल रित सदा चली आई
प्राण जाये पर वचन ना जाये
वो तो वचन निभाने वाला है
वो तो लाल लंगोटे वाला है
वो तो अंजनी का लाला है
संकट से हनुमान छुडावे
मन क्रम वचन ध्यान जो लावे
वो तो संकट हरने वाला है
वो तो लाल लंगोटे वाला है
वो तो अंजनी का लाला है
भुत पिशाच निकट नही आवे
महावीर जब नाम सुनावे
वो तोभुत भगाने वाला है
वो तो लाल लंगोटे वाला है
वो तो अंजनी का लाला है
विध्यावान गुनी अति चातुर
राम काज करिबे को आतुर
वो तो काज सवारने वाला है
वो तो लाल लंगोटे वाला है
वो तो अंजनी का लाला है
सब सुख लए तुम्हारी शरण
तुम रक्षक काहू को डरना
वो तो दर भगाने वाला है
वो तो लाल लंगोटे वाला है
वो तो अंजनी का लाला है
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।