तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है
तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है,
तेरी नजरो से ये मुझको ये जाम पीना है,
तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है,
तेरे बिना कोई दूसरा नही मेरा
छोडू नही कसके पकड़ा है दामन तेरा
तू ही ज्ञाता तुही ध्याता तुही विधाता है
तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है,
मेरे हमदम मेरे साथी मेरे साथी हमदम
तेरी ख़ुशी मेरी ख़ुशी तेरा गम मेरा गम
तू लहू है तू जान है तुही धडकन मेरी
तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है,
दिया है दर्द जो तुमने तुही दवा देना
तुम रहना साथ मेरे साया बनकर
तुही दरिया तुही साहिल तूही सफीना है
तेरी गलियों का हु आशिक तू एक नगीना है,
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।