होमभजनश्याम भक्तो कि गड्डी पूरी 150 पे चल्ले लिरिक्स
श्याम भक्तो कि गड्डी पूरी 150 पे चल्ले लिरिक्स
Song :- Shyam Bhakto Ki Gaddi Puri 150 Pe Challe
Singer:- Kanhiya Mittal
Lyrics :- Kanhiya Mittal
खाटू के दरबार में भर जाती झोली खाली
लखदातार खाटू वाला करता सबकी रखवाली
खाटू जी दरबार गया मै अजब नजारा देखा
सोने चांदी के मंदिर में बाबा बैठा देखा
जो भी आया दर पे उसके कर डी बल्ले बल्ले
इसके भक्तो कि गड्डी पूरी 150 पे चल्ले
अजब नज़ारे करके देखो सबकी झोली भरता
जिसको अपना कह दे बाबा उसके आगे आगे चलता
तुम भी करलो दर्शन कही पर रह जाओ ना कल्ले
इसके भक्तो कि गड्डी पूरी 150 पे चल्ले
नोट बंदी हुयी थी भारी टेंशन में थे सारे
खाटू जाने वाले प्रेमी मस्त मस्त थे सारे
श्याम प्रभु ने करके कृपा फिर भर दिए सबके गल्ले
इसके भक्तो कि गड्डी पूरी 150 पे चल्ले
मौज मनावे रोज मनावे जो भी खाटू जी को जावे
भजनों में हो मस्त मस्त वो बाबा का हो जावे
इसके रंग में रंग के देखो हम तो हो गये झल्ले
इसके भक्तो कि गड्डी पूरी 150 पे चल्ले
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।