श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है

shri-krishnas_htakam

श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है, तेरा साथ ठंडी छाया बाकी दुनिया धूप है, जब जब भी इसे पुकारू मै , तस्वीर को इसकी निहारू मै , ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने, खुश हो जाएगर सावरिया किस्मत को चमका देता, हांथ पकडले अगर किसी का जीवन धन्यबना देता, यह बातें सोच विचारू मै तस्वीर को इसकी निहारू मै, ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने, गिरने से पहले ही आकर बाबा मुझे संभालेगा पूरा है विश्वास है कभीतू तूफ़ानो से निकालेगा , ये तनमन तुझपे वारु मै , तस्वीर को इसकी निहारू मै ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने, श्याम के आगे मुझको तो ये दुनिया फिकी लगती है जिस मोह में और जान है वो इतनी नजदीकी लगती है अपनी तक़दीर सवांरु मै , तस्वीर को इसकी निहारू मै, ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने, ओ मेरा श्याम आजाता मेरे सामने, श्याम सवेरे देखु तुझको कितना सुंदर रूप है

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.