कृष्णा भजन - सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया

sawariya_krishna

सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया दिल दीवाना हो गया, दिल दीवाना हो गया एक तो तेरे नैन तिरछे, दूसरा काजल लगा तीसरा नज़रें मिलाना, दिल दीवाना हो गया सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया एक तो तेरे होंठ पतले, दूसरा लाली लगी तीसरा तेरा मुस्कुराना, दिल दीवाना हो गया सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया एक तो तेरे हाथ कोमल, दूसरा मेहँदी लगी तीसरा मुरली बजाना, दिल दीवाना हो गया सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया एक तो तेरे पाँव नाज़ुक, दूसरा पायल बंधी तीसरा घुंगरू बजाना, दिल दीवाना हो गया सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया एक तो तेरे भोग छप्पन, दूसरा माखन धरा तीसरा खिचडे का खाना, दिल दीवाना हो गया सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया एक तो तेरे साथ राधा दूसरा रुक्मण खड़ी तीसरा मीरा का आना, दिल दीवाना हो गया सांवली सूरत पे मोहन,दिल दीवाना हो गया एक तो तुम देवता हो, दूसरा प्रियतम मेरे तीसरा सपनों में आना, दिल दीवाना हो गया सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया दिल दीवाना हो गया, दिल दीवाना हो गया

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.