श्री कृष्ण भजन - राधा का श्याम दीवाना

krishna-radha
राधा का श्याम दीवाना (Radha Ka Shyam Deewana Lyrics) भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी को समर्पित भक्ति भजन है, जिसे राकेश काला जी ने अपने मधुर ध्वनि में प्रस्तुत किया है। राकेश काला जी के मधुर स्वरों में भक्तगण झूमते हुए इस भक्ति गीत का आनंद लें और श्री कृष्ण की जय जयकार करें।

राधा की पायल, छम छम बाजे। छम छम बाजे पायल , राधा रानी नाचे। श्याम ने छेड़ा तराना , राधा का श्याम दीवाना …. राधा जब पायल छनकावे , क़ानूड़ो झट दोड़्यो आवे। करे ना कोई बहाना , राधा का श्याम दीवाना। श्याम ने छेड़ा तराना , राधा का श्याम दीवाना …. हरी भरी धरती , हरयो भरयो उपवन। गूंज रहयो सारो वृन्दावन , गूंज रहा बरसाना। राधा का श्याम दीवाना। श्याम ने छेड़ा तराना , राधा का श्याम दीवाना …. गौर वरण की राधा प्यारी , सांवली सूरत कृष्ण मुरारी। ज्यू शमा परवाना , राधा का श्याम दीवाना। श्याम ने छेड़ा तराना , राधा का श्याम दीवाना …. नंदू भजे श्री राधे राधे , राधे जी श्री श्याम से मिलादे। प्रेम का मंत्र सुहाना , राधा का श्याम दीवाना। श्याम ने छेड़ा तराना , राधा का श्याम दीवाना ….

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.