राधा की पायल,
छम छम बाजे।
छम छम बाजे पायल ,
राधा रानी नाचे।
श्याम ने छेड़ा तराना ,
राधा का श्याम दीवाना ….
राधा जब पायल छनकावे ,
क़ानूड़ो झट दोड़्यो आवे।
करे ना कोई बहाना ,
राधा का श्याम दीवाना।
श्याम ने छेड़ा तराना ,
राधा का श्याम दीवाना ….
हरी भरी धरती ,
हरयो भरयो उपवन।
गूंज रहयो सारो वृन्दावन ,
गूंज रहा बरसाना।
राधा का श्याम दीवाना।
श्याम ने छेड़ा तराना ,
राधा का श्याम दीवाना ….
गौर वरण की राधा प्यारी ,
सांवली सूरत कृष्ण मुरारी।
ज्यू शमा परवाना ,
राधा का श्याम दीवाना।
श्याम ने छेड़ा तराना ,
राधा का श्याम दीवाना ….
नंदू भजे श्री राधे राधे ,
राधे जी श्री श्याम से मिलादे।
प्रेम का मंत्र सुहाना ,
राधा का श्याम दीवाना।
श्याम ने छेड़ा तराना ,
राधा का श्याम दीवाना ….