मुरली वाले ओ बंसी वाले बंसी बजादे मुरली सुनादे
मुरली वाले ओ बंसी वाले
बंसी बजादे मुरली सुनादे गोपियों के वाले
मुरली वाले ओ बंसी वाले
मै तो सूदबुद खोई तेरे प्यार में
सब कुछ भूल गयी तेरे संसार में
ज्योत जलादे प्रीत लगादे चरणों में ले ले
मुरली वाले ओ बंसी वाले
मै तो कह के चुप हो गयी सावरे
तेरे बिना हो गया मन मेरा बावरे
कृष्ण कन्हैया बांसुरी बजा दे चरणों में ले ले
मुरली वाले ओ बंसी वाले
मै तो राधा हो गयी बदनाम रे
हरी भजन बिना हुयी नीलाम रे
दास नारायण हो गया पावन चरणों में ले ले
मुरली वाले ओ बंसी वाले
मुरली वाले ओ बंसी वाले
बंसी बजादे मुरली सुनादे गोपियों के वाले
मुरली वाले ओ बंसी वाले
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।