कृष्णा भजन : मुरली वाले मुरली बजा
मुरली वाले.. मुरली बजा..
तेरी ग्वाले बुलाते है आ..
राधा को तू नचा ..
वृन्दावन सुना गोवर्धन सुना
श्याम बिना संसार सुना
श्याम के मिलन से फुल खिले मन से
ब्रिजधाम लागे सुहाना
कन्हैयाजी आओ ना देर लगाओ
बेचैन गोकुल वाले
मुरली वाले..
सुनले दिवानी मेरी राधा राणी
क्यों प्रीत हम से लगायी
ओ श्याम रसिया बन के तू छलिया
क्यों चैन मेरा चुराया
सुनो मेरी राधा तेरे बिन मै आधा
ये जाने प्रेम रोग वाले
मुरली वाले..
तू सबका दाता भाग्य विधाता
गिरिराज कृष्ण मुरारी
तू है ब्रिज राणी तू है महारानी
न्यारी है शक्ति तुम्हारी
हे गिरधरजी आओ ये महिमा दिखाओ
चले आओ द्वारका वाले
मुरली वाले मुरली बजा
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।