श्री कृष्ण भजन - मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे

krishna-radha
मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे (Meethi Meethi Mere Sanware Kee Murli Baaje) भगवान श्री कृष्ण को समर्पित भक्ति भजन है, जिसे पूज्य बालविदुषी राधास्वरुपा अनन्या जी शर्मा ने अपने मधुर ध्वनि में प्रस्तुत किया है। अनन्या जी शर्मा के मधुर स्वरों में भक्तगण झूमते हुए इस भक्ति गीत का आनंद लें और श्री कृष्ण की जय जयकार करें।

मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे, होकर श्याम की दीवानी राधा रानी नाचे छोटो सो कन्हैयो मेरो बांसुरी बजावे यमुना किनारे देखो रास रचावे पकड़ी राधे जी की बइयाँ देखो घूमर घाले होकर श्याम की दीवानी राधा रानी नाचे मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे… छम छम बाजे देखो राधे की पैजनियाँ नाचे रे कन्हैयो मेरो छोड़ के मुरलिया राधे संग में नैन लड़ावे नाचे सागे सागे होकर श्याम की दीवानी राधा रानी नाचे मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे… प्यारी प्यारी लागै देखो, जोड़ी राधे श्याम की शान है या, ज़ान है या, देखो सारे गाँव की राधे श्याम की जोड़ी ने , हिबड़े माही राखै , होकर श्याम की दीवानी, राधा रानी नाचै मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे… बाजे रे मुरलिया देखो, बाजे रे पैजनियाँ भगतां ने बना ले तेरे, गाँव की गुज़रिया करदे बनवारी यो काम , तेरो काई लागै, होकर श्याम की दीवानी, राधा रानी नाचै मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे… मीठी मीठी मेरे सांवरे की मुरली बाजे, होकर श्याम की दीवानी राधा रानी नाचे

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.