मंदिर अब सजने लगा है फागुन अब लगने लगा है
फागुन जब लग जाए खाटू का नज़ारा क्या होगा
श्याम हमारा, हमारा श्याम हमारा ,
सजके बैठा श्याम हमारा इससे प्यारा क्या होगा
श्याम हमारा, हमारा श्याम हमारा ,
खाटू की गलियों में अब जयकारा लगने लगा है
जयकारा लग जाए खाटू का नज़ारा क्या होगा
श्याम हमारा सजेगा श्याम हमारा
भक्तों पे मोरछड़ी का झाड़ा अब लगने लगा है
झाड़ा जब लग जाए खाटू का नज़ारा क्या होगा
श्याम हमारा सजेगा श्याम हमारा
फागुन में चंग धमाल अब खाटू में बजने लगा है
चंग जब बज जाए खाटू का नज़ारा क्या होगा
श्याम हमारा सजेगा श्याम हमारा
सजके बैठा श्याम हमारा इससे प्यारा क्या होगा
श्याम हमारा, हमारा श्याम हमारा