डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

कृष्ण भजन | मैं हूँ नहीं तेरे प्यार के काबिल

kunj-bihari
वीडियो चलाएं
नन्दलाल गोपाल दया करके रख चाकर अपने द्वार मुझे धन और दौलत चाह नहीं प्रभु दे दो अपना प्यार मुझे तेरे प्यार में इतना खो जाऊ पागल समझे संसार मुझे जब दिल अपने में झाँकू मै हो जाये तेरा दिदार मुझे गुनहग़ार हूँ, ख़तावार हूँ, मैं हूं नहीं मैं हूँ नहीं तेरे प्यार के काबिल लिख दी मैंने कर दी मैंने जिंदगी बिहारी जी के नाम मैं हूँ नहीं मैं हूँ नहीं तेरे प्यार के काबिल, अवगुण भरा शरीर मेरा, मैं कैसे तुझे मिल पाऊँ, चुनरिया ये दाग दगीली, में कैसे दाग़ छुड़ाऊँ, ना भक्ति नहीं प्रेम रस, हाँ कैसे तुझे मिल पाऊँ, आन पड़ा अब द्वार तिहारे, अब किस द्वारे जाऊँ, उजड़ा हुआ गुलशन हूँ मैं, उजड़ा हुआ गुलशन हूँ मैं, ना बहार के काबिल, मैं हूं नहीं तेरे प्यार के काबिल। वो दृष्टि नहीं है पास मेरे जो, रूप तुम्हारा निहार सकूँ, वो तड़प नही है दिल अंदर, जिस तड़प से तुझको पुकार सकूँ, वो आग नहीं है आहो में जो, तन मन सारा पजार सकूँ, वो त्याग नहीं है अपने में, जो सर्वस्व तुम पर वार सकूँ, भुला हूँ में, वादाओ को, ना करार के काबिल, मैं हूं नहीं तेरे प्यार के काबिल। तुम ही करो मुझे प्यार के, काबिल और कौन है मेरा, काम क्रोध मद लोभ मोह ने, आकर डाला डेरा, एक तेरे दीदार बिना, इस दिल में हुआ अँधेरा, मुझे भरोसा नहीं किसी का, एक भरोसा तेरा, हो तेरे प्यार में, पागल हुआ, ना संसार के काबिल, मैं हूं नहीं तेरे प्यार के काबिल।
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

दुर्गा माता भजन और गीत | माँ शक्ति संग्रह भजन और भक्ति गीत संग्रह कृष्ण भजन और गीत | राधा-कृष्ण भक्ति संगीत संग्रह हनुमान भजन और गीत | बजरंगबली संग्रह राम भजन और गीत | प्रभु श्रीराम की स्तुति संग्रह