माँ शेरावालिये तेरा शेर आ गया

durga
“माँ शेरावालिये तेरा शेर आ गया” एक नवरात्रि स्पेशल भक्ति गीत है, जिसे 1996 की बॉलीवुड फिल्म “खिलाड़ी 420” के लिए रिलीज़ किया गया था। इस गाने को सोनू निगम ने गाया है और इसका संगीत अनु मलिक ने दिया है। गाने के बोल देव कोहली ने लिखे हैं। यह गाना देवी दुर्गा की महिमा का वर्णन करता है। गाने में, भक्त देवी दुर्गा से प्रार्थना करता है कि वह अपने पुत्र के रूप में प्रकट हों और अपने भक्तों की रक्षा करें।

जय माता दी, जय माता दी जय माता दी, जय माता दी जय माता दी, जय माता दी || दर्द जो होंदे दर्द मिटान्दी माँ की कृपा दी माँ ने बुलान्दी माँ शेरावालिये तेरा शेर आ गया अपने खून से नहलाने तेरा बेटा आ गया || माँ शेरावालिये तेरा शेर आ गया अपने खून से नहलाने तेरा बेटा आ गया || माँ शेरावालिये, माँ ज्योतावालिये माँ मेहरावालिये, माँ लातावालिये || मुझे मिला तेरा संगमैं तो हो गया हूँ दंग उठी ऐसी तरंगचढ़ा भक्ति का रंग कहे मन की उमंगदिल हुआ है मलंगझूमे मेरा अंग अंगमुझे दिया तूने रंग || जय माता दी, जय माता दी जय माता दी, जय माता दी जय माता दी, जय माता दी || माता तेरी चिट्ठी आ गयी है प्यार दीमाता तेरी चिट्ठी आ गयी है प ्यार दीज़िंद मेरी आयी है छलांगा मार दी || जय माता दी, जय माता दी जय माता दी, जय माता दी जय माता दी, जय माता दी || देखा जो तुझे देखता ही रह गया देखा जो तुझे देखता ही रह गया मेरा हाल ये मैं तेरे पैरी पे गया || भेट चढ़ाने तेरा बेटा आ गया अपने खून से नहलाने तेरा बेटा आ गया माँ शेरावालिये तेरा शेर आ गया अपने खून से नहलाने तेरा बेटा आ गया || माँ शेरावालिये, माँ ज्योतावालिये माँ मेहरावालिये, माँ लातावालिये || तेरे बाजु है हजार तेरे बाजु है तलवार कई सुम्भ निशुम्बदिए तूने शंहारत ेरी शक्ति अपारसुन बेटे की पुकार तेरी शरण में आयेकर बेडा मेरा पार || जय माता दी, जय माता दी जय माता दी, जय माता दी जय माता दी, जय माता दी || बिन मांगे पूरी की है तूने आरज़ू बिन मांगे पूरी की है तूने आरज़ू जहां देखूं आती है नज़र मुझे तू || जय माता दी, जय माता दी जय माता दी, जय माता दी जय माता दी, जय माता दी || जान ये निछावर में तुझपे कर दूँ जान ये निछावर में तुझपे कर दूँकाम तेरे आ जाये मेरा ये लहू || क़र्ज़ चुकाने तेरा बेटा आ गया अपने खून से नहलानेतेरा बेटा आ गया || माँ शेरावालिये, माँ ज्योतावालिये माँ मेहरावालिये, माँ लातावालिये || जय माता दी, जय माता दी जय माता दी, जय माता दी जय माता दी, जय माता दी ||

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.