गणपति भजन : प्यारा नाम है अष्टविनायक

icchapurti-mantra
▶ Play
गायिका:-अनुराधा पौडवाल

प्यारा नाम है अष्टविनायक लोगो को समझा दो दुनिया को कहला दो मन मंदिर में कहलादो करलो पूजा गणेश कि भाई घड़ी पूजन कि पावन है आई एक दन्त गणराज कि गरिमा श्रद्धा से जो गावे ऋद्धि सिद्धि संस्कार प्राप्त कर पार उतर वो जाये धुप दीप नैवैध्य चढ़ाकर श्रद्धा भक्ति बढ़ाऊ बदले में उस दयावंत से कोटि कोटि फल पाऊ करलो पूजा गणेश कि भाई घड़ी पूजन कि पावन है आई अक्षय दया करके हे गणपति देवे सबके अपने धन दौलत निज धाम है देते सत्य करे जो सपने मोह माया क्षण विकार को मन में पलने दो दुर्वाधन मोदक लड्डू का सदा भोग लगने दो करलो पूजा गणेश कि भाई घड़ी पूजन कि पावन है आई

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.