हनुमान लंका जला के चला है

sri_hanuman_ji

अरे लंका वालो दशानन से कहदो के हनुमान लंका जला के चला है चुराते हो सीता मैया को छल से समझ लोबुराई अपनी बाला है अरे लंका वालो दशानन से कहदो के हनुमान लंका जला के चला है उजाड़े है मैंने ये बाग़ सारे संभल जाओ वरना जाओगे मारे गदा से गिराये दानव हजारो राम भक्त ऐलान करके चला है अरे लंका वालो दशानन से कहदो के हनुमान लंका जला के चला है अहंकार छोडो ना जीवन गवाओ यु बेवक्त अपनी मौत ना बुलाओ करेगा तुम्हे भी बरबाद रावण वो बरबाद तुमको करने चला है अरे लंका वालो दशानन से कहदो के हनुमान लंका जला के चला है

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.