हनुमान लंका जला के चला है
अरे लंका वालो दशानन से कहदो
के हनुमान लंका जला के चला है
चुराते हो सीता मैया को छल से
समझ लोबुराई अपनी बाला है
अरे लंका वालो दशानन से कहदो
के हनुमान लंका जला के चला है
उजाड़े है मैंने ये बाग़ सारे
संभल जाओ वरना जाओगे मारे
गदा से गिराये दानव हजारो
राम भक्त ऐलान करके चला है
अरे लंका वालो दशानन से कहदो
के हनुमान लंका जला के चला है
अहंकार छोडो ना जीवन गवाओ
यु बेवक्त अपनी मौत ना बुलाओ
करेगा तुम्हे भी बरबाद रावण
वो बरबाद तुमको करने चला है
अरे लंका वालो दशानन से कहदो
के हनुमान लंका जला के चला है
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।