डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा

radha-rani
एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा अन्तर क्या दोनों की चाह में बोलो एक प्रेम दीवानी एक दरस दीवानी राधा ने मधुबन में ढूँढा मीरा ने मन में पाया राधा जिसे खो बैठी वो गोविन्द मीरा हाथ बिकआया एक मुरली,एक पायल,एक पगली, एक घायल अन्तर क्या दोनों की प्रीत में बोलो एक सूरत लुभानी, एक मूरत लुभानी एक प्रेम दीवानी एक दरस दीवानी मीरा के प्रभु गिरिधर नागर राधा के मनमोहन राधा नित श्रृंगार करे और मीरा बन गयी जोगन एक रानी एक दासी दोनों हरि प्रेम की प्यासी अन्तर क्या दोनों की तृप्ति में बोलो एक जीत न मानी एक हार न मानी एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा अन्तर क्या दोनों की चाह में बोलो एक प्रेम दीवानी एक दरस दीवानी
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

भजन और भक्ति गीत संग्रह दुर्गा माता भजन और गीत | माँ शक्ति संग्रह कृष्ण भजन और गीत | राधा-कृष्ण भक्ति संगीत संग्रह हनुमान भजन और गीत | बजरंगबली संग्रह राम भजन और गीत | प्रभु श्रीराम की स्तुति संग्रह