गणपति बाप्पा : एक दंता तेरे पे अपुन का हक बनता

ganesh-ji
▶ Play
एक दांता तेरे पे अपुन का हक बंटा
गायक- राजल बारोट
गीत- मनु रबारी, जीत वाघेला

तेरे दम से फैला उजाला गणपति बाप्पा मोरिया हम सब का है तू रखवाला गणपति बाप्पा मोरिया तेरे दम से एक कदम से दुनिया तो हिल जाये हो मुशिकल में मांगो जो दिल से सब कुछ मिल जाए एक दंता एक दंता तेरे पे अपुन का हक बनता तेरे दम से फैला उजाला गणपति बाप्पा मोरिया हम सब का है तू रखवाला गणपति बाप्पा मोरिया तू मोहल्ले में हर साल आये सबके दिलों को तू मुसकाए ढोल तासे शहनाई बाजे तेरा डंका त्रिभुअन में गाजे हो हंस के रख जो दे हाथ किसी पे दुनिया संवर जाए तेरी दुआ से खाली झोली खुशियों से भर जाए एक दंता एक दंता तेरे पे अपुन का हक बनता तेरे दम से फैला उजाला गणपति बाप्पा मोरिया हम सब का है तू रखवाला गणपति बाप्पा मोरिया हो गौरी माँ का है तू दुलारा शिव शम्भु के आँखों का तारा देवा तेरी मूषक सवारी रिद्धि सिद्धि है तेरी साथी शुभ और लाभ है बेटे तुम्हारे सब को मन भाए देख ले को मूरत तेरी भक्त ही बन जाये एक दंता एक दंता तेरे पे अपुन का हक बनता तेरे दम से फैला उजाला गणपति बाप्पा मोरिया हम सब का है तू रखवाला गणपति बाप्पा मोरिया

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.