जय श्री श्याम बाबा | श्री खाटू श्याम को समर्पित भक्ति गीत

khatushyam
जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम श्री खाटू श्याम को समर्पित भक्ति गीत है। जो कोई भी भक्ति श्री खाटू श्याम की सच्चे मन पूजा करता है, तो उसके सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और सभी कार्य भी सफल हो जाते है।

जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम, चरण तुम्हारी आये है शरधा के फूल चढ़ाये है, जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम, हाथ जोड़ कर मांगू मैं वरदान,कभी ना भूलू बाबा तेरा नाम, आते रहे दरबार में दुबे रहे तेरे प्यार में, शरण तुम्हारी आये है शरधा के फूल चढ़ाये है, जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम, करके किरपा हम को अपना लेना, दास समज सेवा में लगा लेना, सेवा करे दिल से तेरी पूजा करे मन से तेरी, शरण तुम्हारी आये है शरधा के फूल चढ़ाये है, जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम, दीं दयालु अज़ब तेरा संसार कठिन बहुत है करना इसको पार,. इंसान की बोली लगी अब तू बता वो क्या करे, शरण तुम्हारी आये है शरधा के फूल चढ़ाये है, जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम, नंदू सुन ले श्याम मेरी फर्याद रहे हमेशा दुनिया मेरी आबाद, तुम्हे सौंप कर निष्चितिं हु तुम रागी और मैं गीत हु, शरण तुम्हारी आये है शरधा के फूल चढ़ाये है,

जय श्री श्याम बाबा जय श्री श्याम खाटू वाले बाबा जय श्री श्याम

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.