बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा
जटा में जिसके बहे गंगा
भोले पीते है भंगा
बड़े मतवाले है मेरे भोले बाबा
जग से निराले है मेरे भोले बाबा
कर में त्रिशूल साजे
हाथो में कमण्डल विराजे
गले में सर्पो की माला
मस्तक पर चाँद है निराला
वाघम्बर ओढ़े भस्म रमाये
श्रिंगी बजाने वाले है
मेरे भोले बाबा...
सागर का मंथन है किना
देवो ने तुमको पुकारा
चौदह रतन जब निकले
आपस में किया बटवारा
अमृत को देवो ने पिया
विष पिने वाले है
मेरे भोले बाबा...
देवो में सबसे है न्यारे
सारे जग के हो तुम रखवारे
हाथ जोड़ कर भक्त पुकारे
आ जाओ देव हमारे
बम बम बम भोले
जग से निराले है मेरे भोले बाबा
