हनुमान जी भजन - आज बालाजी का किर्तन हमारे अंगना
▶ Play
आज बालाजी का किर्तन हमारे अंगना
हमारे अंगना हमारे अंगना
सुन कीर्तन को गणपति आये
गणपति आये संग रिद्धि सिद्धि लाये
आज लंगर बटेगा हमारे अंगना
आज बालाजी का किर्तन हमारे अंगना
सुन कीर्तन को ब्रम्हाजी आये
ब्रम्हाजी आये संग में सरस्वती को लाये
आज वेद पढेंगे हमारे अंगना
आज बालाजी का किर्तन हमारे अंगना
सुन कीर्तन को विष्णुजी आये
विष्णुजी आये संग में लक्ष्मीजी को लाये
आज धन बरसेगा हमारे अंगना
आज बालाजी का किर्तन हमारे अंगना
सुन कीर्तन को भोलेजीजी आये
भोलेजी आये संग में पार्वती को लाये
आज डमरू बजेगा हमारे अंगना
आज बालाजी का किर्तन हमारे अंगना
सुन कीर्तन को कान्हाजी आये
कान्हाजी आये संग में राधाजी को लाये
आज मुरली बजेगी हमारे अंगना
आज बालाजी का किर्तन हमारे अंगना
सुन कीर्तन को भगत भी आये
भगत भी आये संग में ढोलक चिमटा लाये
आज रंग बरसेगा हमारे अंगना
आज बालाजी का किर्तन हमारे अंगना
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।