आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है

hanuman

आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है लक्ष्मण के बचा ले तू प्राण तुम्हे श्री राम बुलाते है आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है गए पवन सूत लाने संजीवन अब तक क्यों नही आये सेनापति सुग्रीव पुकारे नर बानर घबराये सब लोग भये सुनसान तुम्हे श्री राम बुलाते है आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है कभी तडपते कभी बिलखते जीभर के प्रभु रोते आये लखन तुम अपनी माँ के हो इकलौते बेटे यु रुदन करत है महान तुम्हे श्री राम बुलाते है आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है बीत गयी सब रैन घडी रही ना एक पल भी बाकि देख देख के राह तुम्हारी बैरन अंखिया तांकि कहि उदय ना हो जाये घात तुम्हे श्री राम बुलाते है आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है रात समय हनुमान संजीवन ले सेना में आये झूमर लाली धन्य बजरंगी लक्ष्मण प्राण बचाए तब जाग उठे बलवान तुम्हे श्री राम बुलाते है आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है लक्ष्मण के बचा ले तू प्राण तुम्हे श्री राम बुलाते है आ लौट के आजा हनुमान तुम्हे श्री राम बुलाते है

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.