डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

कृष्णा भजन - ऐंवे रूसिया ना कर मेरी जान सजना

krishna
वीडियो चलाएं
ऐंवे रूसिया ना कर मेरी जान सजना, इक दिन छड्ड जाणा ए जहांन सजणा, कोई अपणा होवें ते दुःख सुख वंडदा, किसी गैर ते की करिये एतबार सजणा, तुम जान अयोग्य बिसारों मुझे, पर मैं तुम्हें ना बिसराया करूँ, मेरी इसमें ख़ुशी तुम रूठा करो, मैं अकेले में तुमको मनाया करूँ, मेरे रोने पर जो तुमको आये हँसी, तेरे चरणों की धूलि को चन्दन समझ, मैं तो माथे पे अपने सजाया करूँ, इक दूजे दा कद्दी ना दिल तोड़िये, ना तोड़िये, इक दूजे दा कद्दी ना दिल तोड़िये, ना तोड़िये, मुख सजणा तों कद्दी ना मोड़िये, ना मोड़िये, बैके वेखि ईश्क दी वेडी अस्सा पार लंगणा, बैके वेखि ईश्क दी वेडी अस्सा पार लंगणा, अल्लाह बादशाह है साड्डा निगेहबान सजणा, हुई तेरे वाज्जो दुनिया वीरानसजणाँ ऐंवे रूसिया ना कर मेरी जान सजना, इक दिन छड्ड जाणा ए जहांन सजणा, अग्ग अपने इश्क वाली सेकिए, आजा सेकिये, पीछा मुड़ के ना किसे वेळे वेखीये, मुख दिसणा नईयो दिन चढ्दा, तेरे दम नाळ जान विच जान सजना, कख रह कर ना कर परेशान सजना, इक दिन छड्ड जाणा ए जहांन सजणा, ऐंवे रूसिया ना कर मेरी जान सजना, इक दिन छड्ड जाणा ए जहांन सजणा,
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

दुर्गा माता भजन और गीत | माँ शक्ति संग्रह भजन और भक्ति गीत संग्रह कृष्ण भजन और गीत | राधा-कृष्ण भक्ति संगीत संग्रह हनुमान भजन और गीत | बजरंगबली संग्रह राम भजन और गीत | प्रभु श्रीराम की स्तुति संग्रह