श्री कृष्ण भक्ति गीत - वो किसना है

krishna-radha

वो है रँगीला छैल छबीला वो है नट्खट वो जमुना तट फेरे लगाये, मुरली बजाये गोपियों के संग रास रचाए मुरली बजैया रास रचैया श्याम सलोना है जो है अलबेला मदनैनोवाला जिस की दीवानी ब्रिज की हर बाला वो किसना है, वो किसना है वो किसना है, वो किसना है किसना है… जो है अलबेला मदनैनोवाला जिस की दीवानी ब्रिज की हर बाला वो किसना है, वो किसना है वो किसना है, वो किसना है किसना है है है… प्यार में डूबी प्यार में खोयी प्यार की धुन में जागी ना सोयी प्यार में डूबी प्यार में खोयी प्यार की धुन में जागी ना सोयी दुनिया से है वो अनजानी सब केहते हैं प्रेम दीवानी किसना से मिलती है भूल के हर बंधन हो… किसना की माला ही जपती है वो जोगन नैनों में सांसों में मन में किसना हर पल है जीवन में जिसके किसना वो राधा है वो राधा है है वो राधा है… राधा है… मधुर मधुर सा रूप है जिसका श्वेत श्वेत रंग जिसका सुन्दर तन मन सुन्दर चितवन सुन्दर है अंग जिसका प्यार है सागर से भी गहरा किसना के संग जिसका वो राधा है ऐ वो राधा है ऐ वो राधा है ऐ राधा है… जो है अलबेला मदनैनोवाला जिस की दीवानी ब्रिज की हर बाला वो किसना है वो किसना है वो किसना है किसना नैनों में सांसों में मन में किसना हर पल है जीवन में जिसके किसना वो राधा है वो राधा है वो राधा है राधा है

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.