डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

वेलकम गणेशा तेरा मेरे परिवार में भजन

वेलकम गणेशा तेरा मेरे परिवार में प्यार भी पिरोया है फूलो के संग हार में रिद्धि सिद्धि देवा तेरे साथ आ गई मेरे अंगना में आये भोले बाबा गौरी मात आ गई मेरे अंगना में, वेलकम गणेशा..... आज मैने घुंगरू पैरो में बंधवा लिए अरे दिल्ली में थे जितने ढोली बुलवा लिए आज भी न नाचू गा तो फिर कब नाचू गा , घर बैठे देवा तेरे दर्शन पा लिए तब से थी अखियाँ तुम्हारे इन्तजार में प्यार भी पिरोया है फूलो के संग हार में धन लक्ष्मी की बरसात आ गई मेरे अंगना में रिद्धि सिद्धि देवा तेरे साथ आ गई मेरे अंगना में आये भोले बाबा गौरी मात आ गई मेरे अंगना में, वेलकम गणेशा..... जाऊ बलिहारी मैं सवारी तेरी देख के झांकियां हजारो न्यारी न्यारी तेरी देख के नाज मुझे होना लगा अपने नसीब पे मूर्ति गणेशा प्यारी तेरी प्यारी तेरी देख के, कमी न रहेगी कोई सेवा सत्कार में प्यार भी पिरोया है फूलो के संग हार में स्वर्ग से सुखो की सौगात आ गई मेरे अंगना में रिद्धि सिद्धि देवा तेरे साथ आ गई मेरे अंगना में आये भोले बाबा गौरी मात आ गई मेरे अंगना में, वेलकम गणेशा.... धुल पग पंकज की माथे से लगाई है, घड़ी शुभ मंगल ये आते आते आई है गूंजी मेरे घर में सुखो की शहनाई है मुझे मेरो अपने ने भेजी बधाई है भीड़ देखो कितनी खड़ी है ये कतार में प्यार भी पिरोया है फूलो के संग हार में गणपति के भगतो की बारात आ गई मेरे अंगना में रिद्धि सिद्धि देवा तेरे साथ आ गई मेरे अंगना में आये भोले बाबा गौरी मात आ गई मेरे अंगना में, वेलकम गणेशा...
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

भजन और भक्ति गीत संग्रह दीवाली 2025: लक्ष्मी पूजन, गोवर्धन पूजा, भाई दूज, पूजा संग्रह शनि देव भजन, आरती, चालीसा और व्रत कथा संग्रह