तुने मुझे बुलाया शेरावालिये भजन लिरिक्स

Song: TUNE MUJHE BULAYA SHERAWALIYE
Singer: MOHAMMED RAFI, NARENDRA CHANCHAL
Lyricist: ANAND BAKSHI

साँची ज्योतो वाली माता, तेरी जय जय कार जय जय कार जय जय कार तुने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया मैं आया शेरावालिये ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये तुने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया मैं आया शेरावालिये सारा जग है इक बंजारा, सब की मंजिल तेरा द्वारा ऊँचे परबत लम्बा रस्ता, पर मैं रह ना पाया शेरा वालिये मैं आया मैं आया शेरावालिये तुने मुझे बुलाया शेरावालिये, सूने मन में जल गयी बाती, तेरे पथ में मिल गए साथी। मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू, बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये मैं आया मैं आया शेरावालिये तुने मुझे बुलाया शेरावालिये, कौन है राजा, कौन भिखारी, एक बराबर तेरे सारे पुजारी तुने सब को दर्शन देके, अपने गले लगाया, शेरा वालिये तुने मुझे बुलाया शेरावालिये, मैं आया मैं आया शेरावालिये हो प्रेम से बोलो जय माता दी सारे बोलो जय माता दी मिलकर बोलो जय माता दी आते बोलो जय माता दी जाते बोलो जय माता दी वो कष्ट निवारे जय माता दी देवी माँ भोली जय माता दी तू भर दे झोली जय माता दी माँ दे दे दर्शन जय माता दी जय माता दी जय माता दी जय माता दी ..... शेरावालियाये की जय .... पहाड़ावालिये की जय ...... अम्बेरानी की जय .....

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.