डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

तू मेरी माता बेटा मै तेरा | देवी भजन लिरिक्स हिंदी

ambe-gauri-maiya
वीडियो चलाएं
तू मेरी माता बेटा मैं तेरा, तू ज्योति मैं अंधेरा -2 आ जाओ माँ अब न करियो देर - ओ मेरी माँ ।। क्या लाया हूँ, क्या ले जाऊं, द्वार पे तेरे बलि बलि जाऊं, करलूं पूजा, करलूं भक्ति, ऐसी मुझमें कहाँ है शक्ति, मैंने तो डाला चरणों में डेरा ।। तू ज्योति ।। निर्मल मन हे कोमल काया मुश्किल से यह नर तन पाया क्या क्या वादे करके आया मूरख तूने जन्म गंवाया ये दुनिया है रैन बसेरा ।। तू ज्योति । माँ की महिमा सबसे न्यारी करती है वो शेर सवारी, शेरा बाली ज्योता बाली, भक्तों की करती रखबाली, भक्तों ने गाया गुणगान तेरा ।। तू ज्योति ।। माँ दुर्गे की माला जपले, माँ की चौखट पे सर रखले, अगर जो माँ की आंख खुलेगी पदम् की झोली भरी मिलेगी, ऐसा मिलेगा न मौका सुनहरा ।। तू ज्योति ।। तू मेरी माता बेटा मैं तेरा, तू ज्योति मैं अंधेरा -2 आ जाओ माँ अब न करियो देर - ओ मेरी माँ ।।
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

दुर्गा माता भजन और गीत | माँ शक्ति संग्रह भजन और भक्ति गीत संग्रह कृष्ण भजन और गीत | राधा-कृष्ण भक्ति संगीत संग्रह हनुमान भजन और गीत | बजरंगबली संग्रह राम भजन और गीत | प्रभु श्रीराम की स्तुति संग्रह