तू दूर ना होना शम्भू लिरिक्स

Song :- Tu Door Na Hona Shambhu
Singer:- Krishna Chaturvedi
Lyrics :-Gourav Pawar Bhawsar

तू दूर न हो न शंभू, मैं किसी और का होना पाऊँगा मैं किसी और का होना पाऊँगा शिव की कृपा में मैं हूँ पला, उसकी ही उंगली पकड़ के चला, मेरा और शिव का नाता कोई भी समझेगा ना, शिव ही है मेरा पिता, शिव ही है मेरी माँ, तू अपना बना ले शंभू, मैं किसी और का न बनाऊँगा, मैं किसी और का न बनाऊँगा तू दूर न हो न शंभू, मैं किसी और का होना पाऊँगा मैं किसी और का होना पाऊँगा मेरे ज़ख्मों पे मरहम महाकाल, मेरे साथ है हरदम महाकाल, तुमसा कोई नहीं मेरे महाकाल, सब तुझ पे लूटा दूँ महाकाल।

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.