डिफ़ॉल्ट
गर्म
प्रकृति

तेरी मेहरबानी है | तू ना मेरा जीवन था

तू ना मेरा जीवन था तू बन के बहार मिला मेरी नाव भवर मे थी बन के पतवार मिला पहले गम के आँसू थे अब खुशियों का पानी है जो कुछ भी मै हु बाबा तेरी मेहरबानी है तुम से ही मिली खुशियां तुमसे ही जिंदगानी है जो कुछ भी मै हु बाबा तेरी मेहरबानी है तुम से ही मिली खुशियां जीवन का हर सपना तुमने साकार किया मुझ जैसे निर्गुण को कितना गुणवान किया तूने लिख मोहबत से मेरी ये कहानी है जो कुछ भी मै हु बाबा तेरी मेहरबानी है तुम से ही मिली खुशिया तुमसे ही जिंदगानी है जो कुछ भी मै हु बाबा तेरी मेहरबानी है तुम से ही मिली खुशियां
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

लोकप्रिय टैग

दुर्गा माता भजन और गीत | माँ शक्ति संग्रह भजन और भक्ति गीत संग्रह कृष्ण भजन और गीत | राधा-कृष्ण भक्ति संगीत संग्रह हनुमान भजन और गीत | बजरंगबली संग्रह राम भजन और गीत | प्रभु श्रीराम की स्तुति संग्रह