तेरी मेहरबानी है | तू ना मेरा जीवन था

Song :- Teri Meharbani Hai
Singer:- Gajendra Pratap Singh
Lyrics :-Gajendra Pratap Singh

तू ना मेरा जीवन था तू बन के बहार मिला मेरी नाव भवर मे थी बन के पतवार मिला पहले गम के आँसू थे अब खुशियों का पानी है जो कुछ भी मै हु बाबा तेरी मेहरबानी है तुम से ही मिली खुशियां तुमसे ही जिंदगानी है जो कुछ भी मै हु बाबा तेरी मेहरबानी है तुम से ही मिली खुशियां जीवन का हर सपना तुमने साकार किया मुझ जैसे निर्गुण को कितना गुणवान किया तूने लिख मोहबत से मेरी ये कहानी है जो कुछ भी मै हु बाबा तेरी मेहरबानी है तुम से ही मिली खुशिया तुमसे ही जिंदगानी है जो कुछ भी मै हु बाबा तेरी मेहरबानी है तुम से ही मिली खुशियां

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.