तेरी चिंता हरेंगे हनुमान तू बोल जय जय सियाराम

hanuman_poja
▶ Play

तेरी चिंता हरेंगे हनुमान तू बोल जय जय सियाराम तेरी चिंता हरेंगे हनुमान तू बोल जय जय सियाराम संकट हरते हार एक जन का संकट मोचन बजरंग बाला संकट मोचन बजरंग बाला बन जाएंगे बिगड़े काम तू बोल जय जय सियाराम तेरी चिंता हरेंगे हनुमान तू बोल जय जय सियाराम कलयुग के राजा है बजरंगी अब सुनलों भक्तों की विनती अब सुनलों भक्तों की विनती सारे कष्ट हरो हनुमान तू बोल जय जय सियाराम तेरी चिंता हरेंगे हनुमान तू बोल जय जय सियाराम इस जग मे नहीं तुम सा बलवान हो शिव के ग्यारवे रुद्र अवतार हो शिव के ग्यारवे रुद्र अवतार तेरे चरणों मे मेरा प्रणाम तू बोल जय जय सियाराम तेरी चिंता हरेंगे हनुमान तू बोल जय जय सियाराम सारा जग गाए तेरी महिमा तुम दूर करो सबकी चिंता तुम दूर करो सबकी चिंता अब जप ले रे आठों याम तू बोल जय जय सियाराम तेरी चिंता हरेंगे हनुमान तू बोल जय जय सियाराम

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.