तेरे पूजन को भगवान बना मन मन्दिर आलीशान
बना मन मन्दिर आलीशान बना मन मन्दिर आलीशान
तेरे पूजन को भगवान बना मन मन्दिर आलीशान
किसने जानी तेरी माया किसने भेद तुम्हारा
हारे ऋषि मुनि कर ध्यान बना मन मन्दिर आलीशान
तेरे पूजन को भगवान बना मन मन्दिर आलीशान
तू ही जल में तू ही थल में तू ही मन में तू ही बन में
तेरा रूप अनुप महान बना मन मन्दिर आलीशान
तेरे पूजन को भगवान बना मन मन्दिर आलीशान
तू हर गुल में तू गुल गुल में तू हर डाल के हर पात्तंण में
तू हर दिल में मूर्तिमान बना मन मन्दिर आलीशान
तेरे पूजन को भगवान बना मन मन्दिर आलीशान
तेरे पूजन को भगवान बना मन मन्दिर आलीशान
बना मन मन्दिर आलीशान बना मन मन्दिर आलीशान
तेरे पूजन को भगवान बना मन मन्दिर आलीशान