श्री कृष्ण भजन | तेरे बन्दे हैं लिरिक्स

Singer:- Uma Lahari

तेरे बन्दे हैं दर किसी और के, जाया नहीं जाता, तेरा नाम ना हो, वो तराना, तेरा नाम ना हो, वो तराना, गाया नहीं जाता, तेरे बन्दे हैं दर किसी और के, जाया नहीं जाता। समंदर में सितारों में, तू कण कण के नज़ारों में, अंधेरों में उजालों में, फ़िज़ाओं में बहारों में, कहाँ आऊँ ऐ मुरली मनोहर, कहाँ आऊँ ऐ मुरली मनोहर, आया नहीं जाता, तेरे बन्दे हैं दर किसी और के, जाया नहीं जाता। तू वेदों में तू ग्रंथों में, फ़कीरो की अज़ानों में, दुआओं में निगाहों में, तरानों में आशियानों में, जगह कौन सी है वो जिस जगह तू, पाया नहीं जाता, तेरे बन्दे हैं दर किसी और के, जाया नहीं जाता। तुम्हीं से ये मेरी खुशियां, ये दिन महके है चहके से, पड़ा लहरी शरण तेरी, तुम्हारे बिन रहे कैसे, तू जो मिले दुआओं में असर वो, लाया नहीं जाता, तेरे बन्दे हैं दर किसी और के, जाया नहीं जाता। तेरे बन्दे हैं दर किसी और के, जाया नहीं जाता, तेरा नाम ना हो, वो तराना, तेरा नाम ना हो, वो तराना, गाया नहीं जाता, तेरे बन्दे हैं दर किसी और के, जाया नहीं जाता।

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.