तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे

krishna
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे भगवान श्री कृष्ण को समर्पित भक्ति भजन है, जिसे उपासना मेहता जी ने अपने मधुर ध्वनि में प्रस्तुत किया है। उपासना मेहता जी के मधुर स्वरों में भक्तगण झूमते हुए इस भक्ति गीत का आनंद लें और श्री कृष्ण की जय जयकार करें।

तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे, तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे । तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे, तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे । मस्तक पर मलियागिरी चन्दन, केसर तिलक लगाया । मोर मुकुट कानो में कुण्डल, इत्र खूब बरसाया । महकता रहे यह दरबार सांवरे, तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे ॥ बागो से कलियाँ चुन चुन कर, सुन्दर हार बनाया । रहे सलामत हाथ सदा वो, जिसने तुझे सजाया । सजाता रहे वो हर बार सांवरे तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे ॥ बोल सांवरे बोल तुम्हे मैं, कौन सा भजन सुनाऊँ । ऐसा कोई राग बतादे, तू नाचे मैं गाऊं । नचाता रहूँ मैं, हर बार सांवरे, तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे ॥ तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे, तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे । तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे, तू लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे ।

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.