सुनले बाबा मेरे सारी दुनिया से हारा लिरिक्स

Song :- Sunle Baba Mere Sari Duniya Se Hara
Singer:- Sanjay Mittal

सुनले बाबा मेरे सारी दुनिया से हारा आया दर पे तेरे, बम बम भोले मेहर करो ना भोले मेहर करो ना तुझसे छुपा ना कुछ भी बाबा तू तो अंतरयामी है, सब जाने तेरे खेल निराले मैं सेवक तू स्वामी है, बाबा दुखड़े हरो झोली सुख की भरो, यही फर्याद लाया हु मैं चरणों में तेरे, बम बम भोले मेहर करो ना भोले मेहर करो ना तुम हो ओघड़ दानी ऐसे बिन माँगे ही दे देते, शरनागत के सिर पर बाबा हाथ तुम्ही तो धर देते, तुम दयालु बड़े हो किरपालु बड़े सारी दुनिया में गूंजे बाबा जयकारे तेरे, बम बम भोले मेहर करो ना भोले मेहर करो ना हे कैलाशी वासी भोले हे अभियंकर शिव शंकर, हे जोगी तप धारी अगोरी इस निर्मल पर किरपा कर, अब तो आवो प्रभु ना तरसावो प्रभु तेरा अक्षय कमंडल में भंडारे है भरे, बम बम भोले मेहर करो ना भोले मेहर करो ना

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.