सुन भक्तों की पुकार होके नंदी पे सवार लिरिक्स

Song :-Sun Bhole Tripurari Dwar Tere Aaya Hu
Singer:-Pradeep Mishra ji
Lyrics :-Pradeep Mishra ji

सुन भक्तों की पुकार होके नंदी पे सवार, काशी नगरी से आये हैं भोले शंकर भस्मी रमाये देखो डमरू बजाये, कैसा निराला भोले रूप सजाये, गले में है सर्पो का हार होके नंदी पे सवार, काशी नगरी से आये हैं भोले शंकर. मृग चाल पहने है जटाओ में गंगा, चम चम चमकता है माथे पे चंदा, गौरी मैया के श्रृंगार होके नंदी में सवार, काशी नगरी से आये हैं भोले शंकर.. देवों के देव इनकी महिमा महान है, भोले भक्तों के ये तो भोले भगवान है, करने भक्तों का उद्धार होके नंदी पे सवार, काशी नगरी से आये हैं भोले शंकर

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.