सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु - भक्ति गीत

subah-savere-lekar
"सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु" एक सुंदर भक्ति गीत है, जो प्रभु के नाम का जाप करने और उन्हें समर्पित करने का आह्वान करता है। इस भजन के माध्यम से भक्त प्रभु की भक्ति में लीन होकर दिन की शुरुआत करते हैं, जिससे जीवन में शांति और सुख की प्राप्ति होती है।

सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु, करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु, सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु, करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु, शुद्ध भाव से तेरा ध्यान लगाएं हम, विद्या का वरदान तुम्हीं से पाए हम, हाँ, विद्या का वरदान तुम्हीं से पाए हम, तुम्ही से है आगाज़ तुम्हीं से अंजाम प्रभु, करते है हम शुरु आज का काम प्रभु, सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु, करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु, गुरुओं का सत्कार कभी न भूले हम, इतना बनें महान गगन को छु ले हम, हाँ, इतना बनें महान गगन को छु ले हम, तुम्हीं से है हर सुबह तुम्ही से शाम प्रभु, करते है हम शुरु आज का काम प्रभु, सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु, करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु,

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.