गीत :श्यामा आन बसों वृन्दावन में

radha-rani
श्यामा आन बसों वृन्दावन में गीत भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है जिसमे श्री कृष्ण से वृन्दावन आने की लालसा राखी गयी है। वृन्दावन वह पावन जगह है

श्यामा आन बसों वृन्दावन में, मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में । श्यामा रसते में बाग लगा जाना, फुल बीनुगी तेरी माला के लिए । तेरी बाट निहारूं कुंजन में, मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में ॥ श्यामा आन बसों वृन्दावन में, मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में । श्यामा रसते में कुआँ खुदवा जाना, मैं तो नीर भरुंगी तेरे लिए । मैं तुझे नहालाउंगी मल-मल के, मेरी उमर बीत गयी गोकुल में ॥ श्यामा आन बसों वृन्दावन में, मेरी उमर बीत गयी गोकुल में । श्यामा मुरली मधुर सुना जाना, मोहे आके दरश दिखा जाना । तेरी सूरत बसी है अंखियन में, मेरी उमर बीत गयी गोकुल में ॥ श्यामा आन बसों वृन्दावन में, मेरी उमर बीत गयी गोकुल में । श्यामा वृन्दावन में आ जाना, आकर के रास रचा जाना । सूनी गोकुल की गलियन में, मेरी उमर बीत गयी गोकुल में ॥ श्यामा आन बसों वृन्दावन में, मेरी उमर बीत गयी गोकुल में । श्यामा माखन चुराने आ जाना, आकर के दही बिखरा जाना । बस आप रहो मेरे मन में, मेरी उमर बीत गयी गोकुल में ॥ श्यामा आन बसों वृन्दावन में, मेरी उमर बीत गयी गोकुल में ।

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.