श्याम तेरी सावरी सूरत पे मर मिट जाउंगी तेरी हो गयी श्याम सजन तुझ पर लुट जाउंगी

shri-krishnas_htakam
▶ Play

श्याम तेरी सावरी सूरत पे मर मिट जाउंगी तेरी हो गयी श्याम सजन तुझपर लुट जाउंगी तेरी बिन ओ श्याम सांवरिया तडप तडप मर जाऊ देखू श्याम सलोनी सुरत चैन कभी मै पाऊ तेरे दरश लगन लगाकर जुट जाउंगी श्याम तेरी सावरी सूरत पे मर मिट जाउंगी तेरी हो गयी श्याम सजन तुझपर लुट जाउंगी अपनी मुझे बनाले प्यारी तू मन मेरा प्यारा बीते सारी उम्र तेरे संग होवे मेरा गुजारा दुनिया रूठे मुझसे मै भी रूठ जाउंगी श्याम तेरी सावरी सूरत पे मर मिट जाउंगी तेरी हो गयी श्याम सजन तुझ पर लुट जाउंगी तू मेरा है मै तेरी हु मुरली वाले कान्हा ऐसी प्रीत जगादे दिल में जाने सारा जमाना दुनिया छुट जाये मुझसे मै भी छुट जाउंगी श्याम तेरी सावरी सूरत पे मर मिट जाउंगी तेरी हो गयी श्याम सजन तुझ पर लुट जाउंगी चूर रहू मै पागलपन में मस्ती की मस्तानी भले हुकम ना बोले मुझसे बोले जोर जिठानी सास ननद के आतम से मै घुट घुट जाउंगी श्याम तेरी सावरी सूरत पे मर मिट जाउंगी तेरी हो गयी श्याम सजन तुझ पर लुट जाउंगी

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.