श्याम चंदा है श्यामा चकोरी बड़ी सुन्दर है दोनों की जोड़ी

krishna
▶ Play

श्याम चंदा है श्यामा चकोरी बड़ी सुन्दर है दोनों की जोड़ी श्याम रसिया है श्यामा रसीली कृष्ण छलिया है राधा शर्मीली कृष्ण काला है राधा है गोरी बड़ी सुन्दर है दोनों की जोड़ी श्याम चंदा है श्यामा चकोरी बड़ी सुन्दर है दोनों की जोड़ी दोनों में प्रेम कितना है ज्यादा राधा मोहन है मोहन है राधा कृष्ण मन का मधुप राधा भोरी बड़ी सुन्दर है दोनों की जोड़ी श्याम चंदा है श्यामा चकोरी बड़ी सुन्दर है दोनों की जोड़ी कृष्ण गोपाल गोकुल का राजा ब्रिज कि सरकार है रानी राधा जीवे जीवे इन दोनों की जोड़ी बड़ी सुन्दर है दोनों की जोड़ी श्याम चंदा है श्यामा चकोरी बड़ी सुन्दर है दोनों की जोड़ी

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.