शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये लिरिक्स

गायक:- विक्की शर्मा
गीत:- राजेश भार्गव राजू

शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये मेरा घर आँगन भी खुशियों से भर जाये शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये मेरे घर खुशिया हो और तुम आ जाना मेरे दुःख गम में भी साथ निभाजाना तेरा हाथ दया का भी मेरे सर पर हो जाये शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये आँखों में अपनी भोले सदा प्रेम भाव रखना मेरे मन कि माला को शिव शंकर तुम सुनना कैलाश पे डेरा है अब मेरे दिल में हो जाये शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये विष का प्याला पीकर जग को अमृत दिया है मै बालक हु तेरा सब कुछ तुमसे लिया है ॐ नमः शिवाय मंत्र मेरे दिल में छप जाये शिव भोला भंडारी नज़र तेरी मुझ पर हो जाये

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.