शंभू तेरी ये माया 
सब कुछ तुझमे समाया 
शंकर संग मेरे रहना
सदा ही रहना 
शंकर संग मेरे रहना
तेरी दृष्टि सदा रख मुझ पर 
तेरी ही छाया मे जी रहा हु 
सरपे सदा ही तेरा साया 
ओ भोले बाबा 
सरपे सदा ही तेरा साया 
शंभू तेरी ये माया 
सब कुछ तुझमे समाया 
शंकर संग मेरे रहना
नंदी सा देखू तेरी ओर शंभू 
मन मेरा काशी सा पावन 
मेरा हृदय है शिवाला 
ओ भोले बाबा 
मेरा हृदय है शिवाला 
शंभू तेरी ये माया 
सब कुछ तुझमे समाया 
शंकर संग मेरे रहना
दिव्य ज्योति सी तेरी काया 
विश पीके अमृत सबको पिलाया 
त्रिनेत्रो मे ही सब समाया
ओ भोले बाबा 
त्रिनेत्रो मे ही सब समाया
शंभू तेरी ये माया 
सब कुछ तुझमे समाया 
शंकर संग मेरे रहना                                            
                    
                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                 
                