शंकर चौरा रे लिरिक्स

Song- Panda Karaye Raho Pooja
Singer- SHAHNAZ AKHTAR
Lyrics- SHAHNAZ AKHTAR

शंकर चौरा रे महामाई कर रही सोल्हा रे श्रृंगार माई कर रही सोल्हा रे, माथे उनके बिंदिया सोहे टिलकी की बलिहारी राम, सिंदूर लगा रही रे मांग में सिंधुर लगा रही रे, श्रृंगार माई कर रही सोल्हा रे कान में उनके कुण्डल सोहे नथुनी की बलिहारी राम, हरवा पहन रही रे गले में हरवा पहन रही रे, श्रृंगार माई कर रही सोल्हा रे हाथो उनके कंगना सोहे चूड़ी की बलहारी राम, मुंदरी पहन रही रे हाथ में मुंदरी पहन रही रे, श्रृंगार माई कर रही सोल्हा रे कमर उनके गरदन सोहे झूलो की बलिहारी राम, कुछ न पहन रही रे कमर में कुछ न पहन रही रे, शृंगार माई कर रही सोल्हा रे पाओ में उनके पायल सोहे विछियां की बलिहारी राम, महावर लगा रही रे पाओ में महावर लगा रही रे श्रृंगार माई कर रही सोल्हा रे अंग में उनके चोला सोहे गगरा के बलिहारी राम, चुनरी ओड रही रे चुनरी ओड रही रे, श्रृंगार माई कर रही सोल्हा रे

डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।

© https://www.nakshatra.appAll Rights Reserved.